जिला मंडी (Mandi) के की उपतहसील पांगणा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मशोगल के भुंडल में शुक्रवार देर शाम अंधड़-तूफान (Strom) ने एक व्यक्ति की जान ले ली है, जबकि उसका बेटा घायल (Injured) हो गया है। भारी तूफान के चलते रसोईघर पर पेड़ (Tree) गिरने से यह हादसा (Accident) पेश आया है। जब रसोई पर पेड़ गिरा तो पिता और बेटा अंदर ही थे और व्यक्ति की पत्नी पशुशाला में ही पशुओं का चारा डालने ही गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, भारी तूफान के चलते घर के साथ लगता एक विशालकाय पेड़ अचानक उखड़कर घर और रसोई पर आ गिरा। हादसे में 42 वर्षीय नारद पुत्र परस राम की मौके पर ही मौत (Death) हो गई जबकि नारद का 16 वर्षीय बेटा विनय कुमार घायल हो गया। घायल को नागरिक चिकित्सालय करसोग ले जाया, जहां वह उपचाराधीन है। युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पंचायत प्रधान मशोगल मुर्तु देवी के अनुसार, मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी छोड़ गया है। वहीं, नायब तहसीलदार पांगणा रूप लाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत जबकि घायल युवक के इलाज के लिए 5 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है।