Type Here to Get Search Results !

हिमाचल के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने Dream 11 में जीते 3 करोड़ रूपये

 बिलासपुर: देश भर में एक ओर जहां चुनावी माहौल है, वहीं दूसरी ओर IPL की लोकप्रियता अलग चरम पर है। आईपीएल प्रेमी इसे अपने मनोरंजन के साथ-साथ आमदनी का साधन भी मान रहे हैं और अब हमारा हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है।

Dream 11

आए दिन हिमाचल में कोई न कोई आईपीएल में DREEM-11 टीम बनाकर करोड़पति बन रहा है। ताजा मामला प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है। जहां कक्षा 12वीं का छात्र ड्रीम-11 में टीम बनाकर 3 करोड़ की राशि जीती है।


3 करोड़ जीतने वाला पहला विजेता बना गौरव

जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर के गांव जंडोर के रहने वाले एक साधारण परिवार के बेटे ने ड्रीम इलेवन से तीन करोड़ की राशि जीती है। ड्रीम इलेवन से तीन करोड़ की यह राशि जीतने वाले की पहचान की गई जो कि गौरव राणा के रूप में हुई है, और जिसकी उम्र अभी मात्र 18 साल है और वह अभी कक्षा 12वीं का छात्र है।


फोटोग्राफर पिता को नहीं हो रहा यकीन

गौरव के पिता पेशे से फोटोग्राफर हैं और इसी से वो घर का खर्च चलाते हैं। तीन करोड़ राशि जीतने वाला गौरव हिमाचल प्रदेश में इकलौता विजेता बना है। उधर, रातों-रात करोड़पति बने गौरव के पिता ने बताया कि, अभी तक हमें यकीन ही नहीं हो रहा है कि भगवान कि कृपा हम पर इस कदर बरसी है।


उन्होंने बताया कि कई बार पैसों की इतनी तंगी होती थी कि अपनी जरूरतों तक का गला घोंटना पड़ता था। गौरव के पिता ने बताया कि चारों और से बधाई संदेश आ रहे हैं। बेटे द्वारा इतना अधिक पैसा प्राप्त हुआ है भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस बाबत गौरव ने बताया कि उसने ड्रीम इलेवन में पिछले 11 दिन पहले से ही किस्मत आजमाना शुरू किया। आज तीन करोड़ राशि जीत कर बहुत खुश हूं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.