Type Here to Get Search Results !

Car Accident News: नदी में गिरी गाड़ी, तीन लोगो की हुई दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश में एक दुखद सड़क हादसे(Car Accident News) में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ननखड़ी-पांडाधार सड़क (landslide-damaged Nankhadi-Pandadhar road) पर शरण ढांग में सोमवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर भद्राश खड्ड में जा गिरी है। और हादसे में तीन लोगों की भी मौत हो गई है।
Car Accident News


हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खड्ड से निकाला। बताया जा रहा है कि पांडाधार में शिव मंदिर (Shiva temple in Pandadhar) के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा गायब हो गया है। भूस्खलन के बाद सोमवार रात को यहां कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई।

Car Accident News में मृतकों की पहचान इस प्रकार है


  • वीर सिंह ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह गांव वनोला ननखड़ी
  • हिम्मत सिंह पुत्र सवीर दास
  • रतन सिंह पुत्र हरि सिंह

यह भी पढ़े : Road Accident Avantika : हिमाचल की बेटी रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, शादी को हुए थोड़ा ही समय हुआ 

सड़क धंसने से ही कटा 18 पंचायतों का आपसी संपर्क


भूस्खलन के चलते ननखड़ी तहसील (Nankhari tehsil) की 18 पंचायतों का रामपुर और शिमला (Rampur and Shimla) दोनों से सड़क संपर्क कट गया है। भारी बारिश के कारण शरण ढांग के समीप ही सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा ही पूरी तरह से नष्ट हो गया है। और यातायात ठप होने से ही हजारों लोगों को भी परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.