Shimla Weather रिपोर्ट के अनुसार का का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज प्रदेश के चार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भी आज और कल मौसम साफ रहने का भी पूर्वानुमान है। और अन्य जगह शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। और 23 जून के बाद हिमाचल में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो जाएंगी।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना यह भी है कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ फिर से भी सक्रिय हो गया है। और ऐसे में भी 24 जून तक प्रदेश के कई इलाको में भी बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि भी होगी।
वहीं, राजधानी शिमला में भी मंगलवार को बादल छाए रहे। दोपहर के समय शहर में बूंदाबांदी हुई। पांवटा साहिब, धौलाकुआं, नाहन, नारकंडा, शिमला, सोलन, कंडाघाट, बिलासपुर और रिकांगपिओ में बादल बरसे।
जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
ऊना में 39.6, हमीरपुर में 37.7, कांगड़ा में 36.0, चंबा में 35.2, मंडी में 35.0, बिलासपुर में 35.0, सुंदरनगर में 34.8, भुंतर में 34.8, नाहन में 33.1, धर्मशाला में 31.1, रिकांगपिओ में 31.1, सोलन में 30.0 व शिमला में 25.3 और मनाली में 24.5 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहने की संभावना रहेगी।