अंबाला कैंट में शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज (truck hit HRTC Volvo bus Shimla to Delhi in Ambala Cantt) की वोल्वो बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि बस के आगे बैठे कंडक्टर के हाथ में चोट लग गई।
हादसा बीती देर रात अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास हुआ।और पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। और बस में बैठी सभी सवारियों को भी हिमाचल प्रदेश की अन्य बसों की मदद से ही दिल्ली तक पहुंचाया गया है।
HRTC वोल्वो बस शिमला से दिल्ली जा रही थी
हिमाचल के सोलन निवासी सोनी राम ने बताया कि वह हिमाचल रोडवेज (Himachal Roadways HRTC Taradevi Shimla Depot) तारादेवी (शिमला डिपो) में बतौर ड्राइवर कार्यरत है। वह गुरुवार को शिमला से वॉल्वो बस (HP 63-A-2847) लेकर दिल्ली के लिए चला था। उसके साथ गांव धर्मपुर (कसोली) (Dharampur Kasoli) निवासी कंडक्टर समीर साथ बैठा था।
यह भी पढ़े : घास काटने गयी 35 वर्षीय महिला की ढांक से गिरने कारण मौत
जब वे रात करीब साढ़े 11 बजे अंबाला कैंट (GT road Ambala Cantt) के पास पहुंचे तो कैंट बस स्टैंड से पहले GT रोड पर अचानक पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक आया और सीधी वॉल्वो बस में टक्कर मारी, जिसके कारण बस एकदम अनबैलेंस होकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में वॉल्वो बस आगे-पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो हुई।