Facebook में ब्लू टिक के लिए बहुत बड़ा अपडेट आया है जिसमे अब कोई भी व्यक्ति अपना फेसबुक अकाउंट को वेरिफाई करवा सकता है अथवा ब्लू टिक अपने अकाउंट में लगा सकता है इसके लिए फेसबुक में बहुत भी बड़ी अपडेट लाई है जिसमे Facebook की वेरिफिकेशन के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चहिए 18 साल से कम उमर वाले फेसबुक मेटा की वेरिफिकेशन नही करवा सकते है।
Facebook verification के लिए सरकार पहचान पत्र
जिन लोगो के फेसबुक और इंस्टाग्राम पहले से ही वेरिफाई है उन लोगो को अपनी पहचान के लिए फिर से दस्तावेज देना पड़ेगा जिससे उनके रि वेरिफाई करवा सके। तथा यह भी पता लगाया जा सके की यह एकाउंट होल्डर ही अपनी पहचान से फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा है या कोई अकाउंट का गलत उपयोग करने के लिए किसी और के नाम से तो नही खोला गया है।
ब्लू टिक किन लोगो को होगा प्राप्त
ब्लू टिक उन लोगो को मिलेगा जो यूजर पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई करवाना चाहते है तथा इसके लिए भी उन लोगो को अपनी सरकार पहचान देना होगी जिससे पता लग सके की यह यूजर रियल है उसी को ही ब्लू टिक मिलेगा इसके लिए उनसे एक सीमित धन राशि देनी होगी जिससे वह अपने अकाउंट को वेरिफाई करवा सकते है।
भारत में आखिर कितने पैसे देने होगे?? इंस्टाग्राम को भी वेरिफाई करवाया जायेगा??
Facebook verification के लिए यूजर को भारत में आईओएस और एंड्रॉयड ऐप के लिए 699 प्रति महीने के हिसाब से देने होगे, और बही वेब के लिए यूजर को 599 प्रति महीने के हिसाब से देने पड़ेंगे। मेटा वेरिफिकेशन के तहत की Instagram को भी वेरिफाई करवाया जा सकेगा।