आपको बता दे की हादसे का शिकार हुए चारों वाहनों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College from Civil Hospital, Sundernagar) के लिए रेफर कर दिया गया।
मंडी चंडीगढ़ रोड में हुई टमाटर सुनामी
पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंडी से चंडीगढ़ (Mandi to Chandigarh) की ओर जा रहा टमाटर से लदे ट्रक ने हराबाग के पास तेज रफ्तार से आगे जा रही एक जीप को टक्कर मार दी।टक्कर के बाद जीप हाईवे के किनारे एक तरफ को तिरछी झुक गई। इसके बाद ट्रक ने आगे जा रहे एक अन्य ट्रक और फिर एक कार को भी टक्कर मार दी गई। और इन तीनों वाहनों को भी टक्कर मारने के बाद ही टमाटर से लदा हुआ यह ट्रक खुद ही सड़क में पलट गया। और चारों के चारो तरफ टमाटर ही टमाटर बिखर गए।
यह भी पढ़े : आप बिना Employment Office जाए बिना भी पंजीकरण करा सकते है
हादसे के जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहनों से निकालकर उपचार के लिए सुंदरनगर (civil hospital in Sundernagar) स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical College at Nerchowk) के लिए रेफर कर दिया गया है।