Type Here to Get Search Results !

अब फिर से बिक रहा है VIP Number जो पहले बिका था 1.12 करोड़ का HP99-9999, जाने अब कीमत

 हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से वाहनों के लिए VIP Number की होड़ एक बाद फिर से सुर्खिया बटोर रहा है और पिछली बार इस बोली में शिमला के कोटखाई से इस VIP Number के लिए बोली 1 करोड़ 12 लाख रूपी तक की पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद ही यह बोली लगाने वाले शख्स ने यह नंबर नहीं लिया।

VIP number


अब इस नंबर की दोबारा से ही ऑक्शन हुई है और इस नंबर के लिए करीब 30 लाख रूपए में यह नंबर बिक रहा है और फिर से चर्चा में आ रहा है और आपको यह बता दे कि पहले से ही ऑक्शन की वजह से ही हिमाचल प्रदेश की सरकार की काफी किरकिरी उड़ी थी क्योंकि उसकी वजह से ही सिस्टम की खामी उजागर भी हुई थी और बीती ऑक्शन के नियमो में भी काफी बदलाव किया गया था और अब यह नीलामी की प्रक्रिया दोबारा से शुरू हुई है।

यह भी पढ़े :- हिमाचल में बाइक की चपेट में आने से हुई एक महिला की मौत 

जानकारी के अनुसार, रविवार को VIP नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई गई है और शिमला के कोटखाई में ही वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए भी इस बार 29 लाख 98 हजार 500 रुपये की बोली लगाई गई है और यह बोली कोटखाई के ही स्थानीय कारोबारी इंद्र काल्टा के द्वारा लगाई है। और उनके अलावा, दयाल स्वीट्स ऊना के मालिक ने भी दूसरी बोली पचास हजार रुपये लगाई गई है और उन्होंने बोली के लिए 4500 रुपये जमा भी करवाए थे और आपको बता दें कि अब यह नए नियम के तहत ही बोलीदाता को 30 प्रतिशत राशि बोली लगाने से पहले ही जमा करनी होती है और यदि बोलीदाता यह रकम जमा नहीं करवाएगा तो फिर उसकी जमा की गई राशि भी जब्त हो जाएगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.