Type Here to Get Search Results !

Today Accident News: हिमाचल प्रदेश में HRTC BUS के ऊपर गिरा पेड़

Today Accident News: आज बहुत बड़ा हादसा सामने आ रही है जिसमे श्री रेणुका जी (Shri Renuka ji) मार्ग पर नेहली धीड़ा के क्यारटू के नजदीक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC Nahan to Dadahu) की नाहन से ददाहू जा रही इस बस पर चीड़ का एक पेड़ गिर गया था उस पेड़ के विशाल न होने के कारण क्षति ज्यादा नहीं हुई है।और हालांकि, कुछ देर के लिए सभी यात्रियों को परेशानी का भी सामना जरूर करना पड़ा था।
Today Accident News

हिम न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार ही विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर की क्रॉसिंग हो रही थी। इसी दौरान टिप्पर पेड़ से टकराया। इसके बाद टिप्पर तो कुछ फीट आगे ही निकल गया, लेकिन बह पेड़ बस पर गिर गया है।

आपको बता दे की शनिवार सुबह राजगढ़ उपमंडल (Rajgarh subdivision) में भी एक बस हादसा बाल-बाल टल गया। बडू साहिब (Baru Sahib) से बठिंडा जा रही पंजाब रोड़वेज (Punjab Roadways) की बस अनियंत्रित होकर ढांक की तरफ लटक गई।

यह भी पढ़े : Join the Elite Ranks: Commercial Pilot Job in India Thriving Aviation Industry

हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है। तकरीबन चार घंटे तक नाहन-बडू साहिब-राजगढ़ सड़क (Nahan-Badu Sahib-Rajgarh road) मार्ग बंद रहा। शिमला जिला के चौपाल में भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HRTC Bus accident Chaupal in Shimla) के दुर्घटनाग्रस्त होेने का समाचार मिला था। बस में चालक व परिचालक ही सवार थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.