हिमाचल न्यूज : बुधवार को जिला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। और थाना सुजानपुर के अंतर्गत निकटवर्ती पंचायत में जंगल बेरी में पुलिस जवान के जिंदा जलने की एक घटना से ही पूरे इलाके में ही सनसनी फैल गई है। और शराब के ठेके से ही कुछ दूरी पर ही एक ऑल्टो कार जली हालत में ही मिली है।
कार के समीप जाकर ही देखा तो उसमें बैठे पुलिस एक कांस्टेबल की जलने से ही मौत हो चुकी थी।और फ़िलहाल यह पता अभी नहीं चला है कि आग कैसे लग गई और जब आग लगी तो फिर पुलिस जवान ने ही खुद को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की गई।
पोस्टमार्टम की एक रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारण भी स्पष्ट हो पाएंगे। और प्रारंभिक छानबीन में ही मौत का कारण ही आग से जलना ही प्रतीत हो रहा है। और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के आकृति शर्मा ने बताया है कि मृतक पुलिस जवान बटालियन ने इन जंगलबेरी में ही तैनात था।
अभी तक यह एक स्पष्ट नहीं हो पाया गया है कि जलने के कारण ही पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हुई है या फिर इस मौत की वजह से कुछ ओर है। और फॉरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के यह असली कारणों का भी पता चल पाएगा।