अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी से घर वापसी पर लौट रहे सभी लोगों की कार हादसे का ही शिकार हो गई। और हादसे में ही 3 बच्चे व दो महिलाओं सहित 7 लोग घायल ही हुए हैं।
घायलों को भी उपचार के लिए भी क्षेत्रीय अस्पताल ददाहू में भर्ती करवाया गया है और जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद ही उन्हें नाहन रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात को स्विफ्ट कार (HP 17F-8338) धायरी मार्ग पर ही ढांक में जा गिरी है और हादसे के समय कार में ही तकरीबन 7 लोग सवार हुए थे। और स्थानीय लोगों ने भी इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई है।
इसके बाद ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर ही पहुंची थी और खाई में ही फंसे घायलों को भी स्थानीय लोगों की मदद से ही बाहर निकाला गया है और रेस्क्यू टीम ने भी लोगों को पीठ पर ही उठाकर ढांक से बाहर निकाला गया है। और उन्होंने बताया है कि हादसे में ही दो पुरुष, दो महिलाओं सहित तीन बच्चे घायल हो गए हैं।
उधर, थाना प्रभारी रंजीत राणा ने भी बातचीत में बताया है कि घायलों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। और वहीं हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है। और उन्होंने बताया है कि यह लोग मेले से भी वापस घर लौट रहे थे। और इसी दौरान स्विफ्ट कार हादसे का भी शिकार हो गई है।