Type Here to Get Search Results !

कुल्लू में तेज रफ़्तार कार चालक ने टक्कर मारकर किया HRTC चालक को घायल - Him News

 Kullu Accident Case : हिमाचल के जिला क़ुल्लू के मोहल में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है। और बड़ी बात यह भी हुई है कि कार चालक घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय मौके से फरार हो गया है। बाइक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध ही मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Car bike accident


In Himachal's district Kullu's Mohal, a speeding car coming from the front hit the oncoming bike rider and he was badly injured. And the big thing has also happened that instead of taking the injured to the hospital, the car driver fled from the spot. The condition of the bike driver is said to be critical and the police have registered a case against the unknown driver.


जानिए आज की इलेक्शन न्यूज़ किसको मिली सीट बीजेपी और कांग्रेस के नेता को

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू डिप्पो में तैनात HRTC ड्राइवर ज्ञानचंद ड्यूटी खत्म होने के बाद ही बाइक पर सवार होकर अपने क्वार्टर की तरफ ही जा रहा था। और इसी दौरान DAV स्कूल मोहल के पास पहुंचा ही था तो एक तेज़ रफ़्तार गाडी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी गई।

According to the information received from the police, Gyanchand, the HRTC driver posted at Kullu Depot, was going towards his quarters on a bike only after the duty was over. And during this time the DAV had reached near the school mohal, then a speeding car hit the bike strongly.

बाइक को टक्कर मारने के बाद ही वाहन चालक मौके से ही फरार हो गया है और वहीँ, हादसे में HRTC चालक बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


The driver of the vehicle fled from the spot only after hitting the bike and while the HRTC driver was badly injured in the accident, the local people have also been admitted to the hospital for treatment.


  • Himachal News
  • Him News
  • Kullu News
  • Kullu Update
  • Kullu Road Accident
  • Himachal Update
  • India News
  • Election News
  • Shimla News
  • Himachal BJP News
  • Himachal Congress News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.