- रोहड़ू पुलिस ने चोरी के मामले में भी विचाराधीन 7 वर्षों से भगौड़े अपराधी को भी उत्तराखंड के मौरी से ही गिरफ्तार किया है। और पुलिस थाना रोहड़ू में 28 जनवरी, 2015 को दर्ज मामले के ही आधार पर आरोपी के खिलाफ रोहड़ू में HRTC के परिचालक का सामान से भरा एक बैग चोरी करने का भी आरोप लगा था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र श्री सीलू राम के रूप में ही हुई है और जो उसके बाद से न्यायालय में ही पेश नहीं हो रहा था। और इसके बाद ही न्यायालय ने भी इसे भगौड़ा घोषित किया गया था। और DSP रोहड़ू चमन लाल ने बताया गया है कि पुलिस ने भगौड़े आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में ही पेश किया गया है और जहां से आरोपी को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ही भेजा गया है।
- Himachal Crime Alert
- Himachal News
- Him News
- Shimla News
- Kullu Manali News