Accident in Solan : हिमाचल के सोलन में रविवार सुबह जाको राखे साइयां मार सके न कोई की कहावत चरितार्थ होती दिखी। सपरून चौक के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर लटक गई।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की इस कार में पांच युवक सवार थे। यह लोग पानीपत से शिमला घूमने जा रहे थे।सुबह करीब 8 बजे सपरून चौक के पास दोहरी दीवार में कार फोरलेन पर सड़क के डिवाइडर पर लटक गई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। यहां तक की सभी कार सवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जबकि बाइक सवार मौके से निकल गया।यदि कार सड़क की दूसरी लेन में चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि परवाणू से सोलन तक फोरलेन सड़क निर्माण में करीब 1303 करोड़ खर्च आया है। इसके बावजूद सड़क के तीखे मोड़ काटे नहीं गए हैं।
तेज रफ्तार और इन तीखे मोड़ों के कारण आएदिन ऐसी दुर्घटना सामने आ रही हैं। खाकर सेब सीजन के दौरान इस सड़क पर ट्रक पलटने के कई मामले सामने आए।