हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की आनी विधान सभा क्षेत्र के तहत आने बाली कमांद पंचायत के कोट गांव मे घास काटने गई महिलाओं पर आसमानी बिजली गिरने का मामला सामने आया है जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई हैं जबकि 2 महिलाए और एक बच्चा घायल है जिन्हे एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 महिलाएं और एक बच्चा खेत में घास काटने गए थे कि अचानक से मौसम खराब हो गया और आचनक से बारिश भी शुरू हो गई बारिश से बचने के लिए तीनो महिला सहित एक बच्चा भी बारिश से बचने के लिए एक चट्टान के नीचे रुके।
बारिश अधिक होने के कारण आसमानी बिजली भी कड़कने लगी और उनके सामने ही एक पेड़ था उस पेड़ पर बिजली गिरी। जिसमे परकोट की सीमा देवी उम्र 36 वर्ष वह आसमानी बिजली की चपेट मे आ गई बिजली की चपेट मे आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य महिला और एक बच्चा घायल हो गए है।
और दो महिला जिनकी पहचान शांति देवी उम्र 40 वर्ष और दूसरी महिला चंदा देवी उम्र 33 वर्ष और साथ मे छोटा बच्चा (चंदा का बच्चा) वैभव उम्र 10 वर्ष का है तीनो घायल पाए गए है तथा उन तीनों को अन्य स्थान पर उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।