Type Here to Get Search Results !

हिमाचल में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप बरामद, जानिए कौन से जिले में पकड़ी खेप - Him News

 Bilaspur Case : 12 अक्तूबर - स्वारघाट पुलिस ने चिट्टे की अब तक सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। और SHO बलबीर सिंह की अगुवाई में ही नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर भी RTO बैरियर स्वारघाट के समीप ही लगाए गए नाके के दौरान ही शाम करीब साढ़े आठ बजे ही भुंतर के दो युवको से 33.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।


आरोपी युवको की पहचान राजेश कुमार उर्फ़ राजू पुत्र पूर्ण चंद (29) निवासी गाँव रेरी और रामलाल उर्फ़ मिंटू (44) पुत्र परसराम निवासी गाँव मसगाह, तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू के रूप में ही हुई है। और दोनों आरोपियों के खिलाफ ही NDPS एक्ट के तहत ही मुकद्दमा पंजीकृत कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।

सोमवार देर शाम पुलिस थाना स्वारघाट के SHO बलबीर सिंह और कांस्टेबल संजीव कुमार व रामकृष्ण ने भी स्वारघाट के RTO बैरियर के समीप ही नाका लगाया हुआ था। 

इस दौरान दिल्ली से ही कुल्लू की तरफ जा रही एक टैक्सी नम्बर कार HP 01K-5193 को चैकिंग के लिए रोका गया तो कार चालक की सीट के नीचे से ही प्लास्टिक बैग में हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ है जिसकी मात्रा 33.08 ग्राम आंकी गई थी। और इस मामले की पुष्टि ही SP बिलासपुर दिवाकर शर्मा के दोबारा की गई है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.