Type Here to Get Search Results !

करवाचौथ : जाने हिमाचल में कब होगे चांद के दर्शन, जाने पूरा समय - Him News

 करवाचौथ का त्यौहार आज काफी हर्षोल्लास से मनाया जाता हैं पति की लंबी आयु के लिए विवाहित स्त्रीया निहारकर रहकर इस व्रत को करती है करवाचौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्णा पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता हैं ज्वाली के ज्योतिष पंडित विपिन शर्मा ने बताया है कि इस साल यह व्रत आज 13 अक्तुबर को है।

Karbachuth


कांगडा शहर साहित हमीरपुर, बिलासपुर, बनीखेत, नाहन व नूरपुर मे चांद का दीदार 8:06 मिनट पर हो जायेगा। चंबा , पालमपुर, वैजनाथ, सरकाघाट, सुंदरनगर में चांद 08:05 पर हो जायेगा। शिमला में रात 08:03 मिनट व धर्मशाला में आठ बजकर 21 मिनट पर चांद दिखेगा।


पूजा का शुभ मुहूर्त


शुभ मुहूर्त शाम छह बजकर एक मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 15 मिनट तक है जबकि अमितकाल मुहूर्त शाम 4 बजकर 08 मिनट से शाम 5 बजकर 50 मिनट तक तथा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक है इस मुहूर्त में सुहागिने अपने सुभाग के लिए पूजा अर्चना कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.