करवाचौथ का त्यौहार आज काफी हर्षोल्लास से मनाया जाता हैं पति की लंबी आयु के लिए विवाहित स्त्रीया निहारकर रहकर इस व्रत को करती है करवाचौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्णा पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता हैं ज्वाली के ज्योतिष पंडित विपिन शर्मा ने बताया है कि इस साल यह व्रत आज 13 अक्तुबर को है।
कांगडा शहर साहित हमीरपुर, बिलासपुर, बनीखेत, नाहन व नूरपुर मे चांद का दीदार 8:06 मिनट पर हो जायेगा। चंबा , पालमपुर, वैजनाथ, सरकाघाट, सुंदरनगर में चांद 08:05 पर हो जायेगा। शिमला में रात 08:03 मिनट व धर्मशाला में आठ बजकर 21 मिनट पर चांद दिखेगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त शाम छह बजकर एक मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 15 मिनट तक है जबकि अमितकाल मुहूर्त शाम 4 बजकर 08 मिनट से शाम 5 बजकर 50 मिनट तक तथा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक है इस मुहूर्त में सुहागिने अपने सुभाग के लिए पूजा अर्चना कर सकती है।