Arun Bali Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का भी आज निधन (Death) हो गया है यह 79 साल की उम्र में ही उन्होंने आखिरी सांस ली और बता दें कि अरुण ने भी अपने करियर की शुरुआत 1991 में पीरियड ड्रामा मे 'चाणक्य' से की थी और इसके बाद दूरदर्शन के सीरियल मे 'स्वाभिमान' में नजर आए थे. और उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में ही शानदार एक्टिंग की है और उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ थी, लेकिन जो साल 1991 में रिलीज हुई थी।
दिग्गज अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है और वह फिल्म ‘3 idiots’, ‘PK’, ‘Ready’, ‘Barfy’, ‘oh my God’,’Kedaarnath’, ‘Jameen’ और ‘Sogandh’,’Gantlemen’, ‘Phool Or Kante’, ‘Khalnayak’,और ‘Panipath’ समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय करने के लिए फेमस (Famious) हुए हैं. और जैसे ही अरुण बाली के निधन की खबर (Arun Bali Death News) सामने आई उनके फैंस (Fans) से लेकर बॉलीवुड सितारे शोक में ही डूब गए हैं. और सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस लगातार उनको लेकर पोस्ट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना कर रहे है।
आपको बता दें कि 23 दिसंबर 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे अरुण बाली (Arun Bali Birth Place) ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में और टीवी शोज (TV Shows) किए है और उन्होंने न केवल हिन्दी फिल्मों (Hindi Film) में काम किया है और बल्कि तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ थी और अरुण बाली ने भी अपने करियर में अधिकतर चरित्र भूमिका ही निभाई है और उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया और अलग-अलग किरदार में दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया।