हिम न्यूज
बंजार, कुल्लू
चरस सहित पकड़ा गया एक युवक जिसके पास बरामद की 3 किलो 115 ग्राम चरस।
हिमाचल के जिला कुल्लू पुलिस के दोबारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत जिला एसआईयू टीम ने एक युवक को 3 किलो 115 ग्राम चरस सहित धरा गया है।
District SIU team arrested a youth with 3 kg 15 grams of charas as part of the campaign against drug abuse by the Kullu Police of Himachal.
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती रात को कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम के अवेषाधिकारी उपनिरीक्षक नारायण लाल के नेतृत्व में गोशैनी व बठाहड बाजार की तरफ से इसी दौरान एसआईयू टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस लेकर आ रहा था जिस पर टीम ने नाकाबंदी कर दी।
Giving information, SP Kullu Gurudev Sharma has told that last night, under the leadership of Sub-Inspector Narayan Lal, the SIU team of Kullu police, the SIU team received information from Goshaini and Bathahad market that a person was carrying charas. But the team blocked it.
देर रात बाहर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 3 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की गई।
Late in the night, a person came on foot from outside and was searched and 3 kg 15 grams of charas was recovered from him.
जिस पर उस को हिरासत में ले लिया गया आरोपी की पहचान झुडू राम पुत्र बेदराम उम्र 39 साल निवासी गांव घालिंगचा तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
On which he was taken into custody, the accused has been identified as Jhudu Ram son Bedram age 39 years resident of village Ghalingcha tehsil Banjar district Kullu.
उन्होंने बताया है कि कुल्लू पुलिस ने उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर उसे पुछताछ शुरू कर दी गई है।
He has told that the Kullu police have registered a case against him in the police station and started interrogating him.
आजकल आए दिन चरस का कारोबार अधिक गति से बढ़ रहा है जिसके कारण आजकल के युवाओं पर इसका गहरा प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिस कारण आज के युवओ में नशे की लत अधिक घातक होती जा रही है। जिस कारण युवा पीढ़ी इस और अधिक रूप से धकेलती जा रही है।
- Himachal Pradesh Elections News
- Himachal Pradesh Vidhan sabha election
- Himachal Election BJP leaders
- Himachal Congress Leaders
- Himachal Pradesh Vidhan sabha election Duty
- Kullu Bjp Seats
- Mandi News
- Kullu News
- Shimla News
- Chamba News
- Bilaspur News
- Kangra News
- Una News