हिम न्यूज
हिमाचल प्रदेश।
हिमाचल के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। और एक बार फिर से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ही बाइक सवार युवक की ही मृत्यु हो गई है।
In Himachal's district Sirmaur's sub-division Paonta Sahib, road accidents are not taking the name of stopping. And once again due to being hit by an unknown vehicle, the bike rider has died.
वही बाइक को टक्कर मारने के बाद ही वाहन चालक मौके से ही फरार बताया जा रहा है। और मृतक की पहचान नाम अमन कुमार (28) निवासी राजबन पांवटा साहिब के रूप में ही हुई है। और वहीं पुलिस ने भी युवक के शव को भी कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
The driver of the vehicle is said to be absconding from the spot only after hitting the same bike. And the deceased has been identified as Aman Kumar (28) resident of Rajban Paonta Sahib. And at the same time, the police has also taken possession of the body of the youth and has been sent to the hospital for post-mortem.
हादसा बीती रात को ही उपमंडल पांवटा के राजबन के समीप ही पेश आया है। और जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी ही बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा ही रहा था।
The accident happened last night only near Rajban of Paonta subdivision. According to the information, the young man was going towards the house riding on his own bike.
इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने ही उसे अपनी चपेट में ले लिया ले लिया और अज्ञात वाहन की टक्कर से ही युवक सड़क पर ही गिर गया और बुरी तरह से ही जख्मी हो गया है।
Meanwhile, on the way, the unknown vehicle took him in its grip and due to the collision of the unknown vehicle, the young man fell on the road and was badly injured.
जिसके बाद ही स्थानीय लोगों द्वारा ही उसे उपचार के लिए पांवटा अस्पताल भी पहुंचाया गया है परंतु तब तक ही युवक दम तोड़ चुका था। और पांवटा साहिब के DSP रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि की गई है।
After which he was also taken to Paonta Hospital for treatment by the local people, but by then the young man had died. And the DSP of Paonta Sahib, Ramakant Thakur has been confirmed.
- Himachal Road Accident
- Him News
- Himachal News
- Kullu News
- Shimla News
- Election News
- Bhart News
- India News